अब जिओ से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के देने होंगे पैसे

Reliance jio के उपभोक्ताओं के लिए बहुत बुरी खबर आ गयी है। क्योंकि अब जिओ से दूसरे नेटवर्क पर बात करना फ्री नहीं रहेगा। टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत लम्बे समय से Interconnect Usage Charge को लेकर बहस होती आ रही है। रिलायंस चाहती थी की TRAI इस चार्ज को जीरो कर दे लेकिन TRAI ने ऐसा नहीं किया । जिससे रिलायंस जिओ को यह कदम उठाना पड़ा की अब ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा जबकि जिओ से जिओ मोबाइल और लैंडलाइन में सेवाएं वैसे ही चलती रहेगी । ये नियम आज की तारीख यानि की 10 अक्टूबर से लागू होगी । नए लागू हुए नियमो के लिए ग्राहकों को टॉप अप कराना होगा । बताते की चले की रिलायंस जिओ इस समय भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनियो में गिनी जाती है ।रिलायंस ने अपने योजनाओ के जरिये टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया ।