अब जिओ से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के देने होंगे पैसे
Reliance jio के उपभोक्ताओं के लिए बहुत बुरी खबर आ गयी है। क्योंकि अब जिओ से दूसरे नेटवर्क पर बात करना फ्री नहीं रहेगा। टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत लम्बे समय से Interconnect Usage Charge को लेकर बहस होती आ रही है। रिलायंस चाहती थी की TRAI इस चार्ज को जीरो कर दे लेकिन TRAI ने ऐसा नहीं किया। जिससे रिलायंस जिओ को यह कदम उठाना पड़ा की अब ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा जबकि जिओ से जिओ मोबाइल और लैंडलाइन में सेवाएं वैसे ही चलती रहेगी। ये नियम आज की तारीख यानि की 10 अक्टूबर से लागू होगी। नए लागू हुए नियमो के लिए ग्राहकों को टॉप अप कराना होगा। बताते की चले की रिलायंस जिओ इस समय भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनियो में गिनी जाती है।रिलायंस ने अपने योजनाओ के जरिये टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया।
Comments
Post a Comment