कालीन नगरी भदोही
।। कालीन नगरी भदोही ।। कालीन नगरी भदोही, यह नाम है उस जिले का जो इलाहबाद वर्तमान में प्रयागराज और आध्यात्मिक शहर वाराणसी के बीच में स्थित है। जिसे ३० जून १९९४ को वाराणसी से अलग कर ६५ वें जिले के रूप में स्थापना की गयी। यह जिला इलाहबाद जौनपुर वाराणसी मिर्ज़ापुर की सीमाओ से सटा हुआ है। यहाँ का कालीन उद्योग विश्वप्रसिद्ध है। भारत के भौगोलिक मानचित्र पर यह जिला मध्य गंगा घाटी में २५.०९ अक्षांश उत्तरी से 25.३२ उत्तरी अक्षांश तक तथा ८२.४५ देशांतर पूर्वी तक फैला है। इस जिले के नामकरण में भी बहुत उथल पुथल हुआ ३० जून १९९४ को जब इसकी स्थापना हुयी तब इसका नाम भदोही किया गया लेकिन जब सूबे की मुखिया मायावती बनी तब इसका नाम भदोही से बदलकर संत रविदास नगर कर कर दिया और फिर ०६ दिसंबर २०१४ को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका नाम पुनः भदोही कर दिया। इस जिले का मुख्य व्यवसाय कालीन है। यहाँ के कालीन व्यवसाय का लिखित साक्ष्य १६वीं सदी की रचना आईने अकबरी से मिलता है। लेकिन सरकार की इस हस्तशिल्प पर कोई खास ध्यान न मिलने से अब कालीन उद्योग दम तोड़ रहा है। अगर सरका...
I support
ReplyDeleteThanks
DeleteThanks Sir
DeleteMe Too
ReplyDeleteसमाज का नवीन टाईटल- भोजवाल आपका हार्दिक अभिनन्दन करता है। ९४५०२०५४१३
DeleteThanks For Support
DeleteLavkush Kumar Gupta (bhojwal)
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteLavkush Kumar Gupta ( bhojwal) from pratapgarh
ReplyDeleteविजय कुमार भोजवाल, बीके, छिबरामऊ, कन्नौज, यूपी।
DeleteThanks Sir
Deleteआज पूरे भारत में भार झोंकने वाली जाति समुदायों में एक विशेष क्रांति आयी हुयी है। इस जाति का अभी तक कोई अपना टाईटल नहींं था, इस कारण से इसको पहचानने में विशेष समस्या उत्पन्न होती थी। अब इस जाति को एक नया टाईटल मिल गया है, जिसका नाम है भोजवाल। भोजवाल टाईटल ने फेसबुक पर बहुत अच्छी क्रांति की। धीरे धीरे इस जाति समुदाय के लोगों द्वारा इस टाईटल को सहृदयता से अपनाया जा रहा है। -विजय कुमार भोजवाल, बी.के.।
ReplyDeleteBharbhunja bhurji bhojwal ye caste kisme ati h general m y obc
Deleteभोजवाल समाज के उत्थान हेतु भारतवर्ष में कई समितियां एवं महासभाएं बनी हैं। जिसमें भोजवाल महासभा, भोजवाल समिति महासभा, सर्व समाज कल्याण ट्रस्ट, भुर्जी कल्यान समिति, भुर्जी महासभा आदि प्रमुख हैं।
ReplyDelete9450205413
Thanks Sir
DeleteThanks Sir
Deleteभोजवाल समाज को जागरूक करने और उनका सरनेम भोजवाल लिखने के प्रति अपनी भुर्जी समाज को प्रेरित करने के लिए कुटुम्ब एप बनाया गया है।
ReplyDeleteजिसमे समाज के सभी लोग जुड़े।
और समाज के सम्मानित व्यक्तियों का हमेशा सम्मान करे।
जिससे हमारा और आपका सामाजिक प्रेम और अच्छा बना रहे।
धन्यवाद
Thanks Sir
DeleteJai भुज भुजवाल
ReplyDeleteभोजवाल एकता जिंदाबाद गोरखपुर भोजवाल समिति पिपरौली ब्लाक अध्यक्ष गोरखनाथ भोजवाल
ReplyDelete