कालीन नगरी भदोही

।। कालीन नगरी भदोही ।। 
कालीन नगरी भदोही, यह नाम है उस जिले का जो इलाहबाद वर्तमान में प्रयागराज और आध्यात्मिक शहर वाराणसी के बीच में स्थित है। जिसे ३० जून १९९४ को वाराणसी से अलग कर ६५ वें जिले के रूप में स्थापना की गयी। यह जिला इलाहबाद जौनपुर वाराणसी मिर्ज़ापुर की सीमाओ से सटा हुआ है। यहाँ का कालीन उद्योग विश्वप्रसिद्ध है। भारत के भौगोलिक मानचित्र पर यह जिला मध्य गंगा घाटी में २५.०९ अक्षांश उत्तरी से 25.३२ उत्तरी अक्षांश  तक तथा ८२.४५ देशांतर पूर्वी तक फैला है। इस जिले के नामकरण में भी बहुत उथल पुथल हुआ ३० जून १९९४ को जब इसकी स्थापना हुयी तब इसका नाम भदोही किया गया लेकिन जब सूबे की मुखिया मायावती बनी तब इसका नाम भदोही से बदलकर संत रविदास नगर कर कर दिया और फिर ०६ दिसंबर २०१४ को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका नाम पुनः भदोही कर दिया। इस जिले का मुख्य व्यवसाय कालीन है। यहाँ के कालीन व्यवसाय का लिखित साक्ष्य १६वीं सदी की रचना आईने अकबरी से मिलता है। लेकिन सरकार की इस हस्तशिल्प पर कोई खास ध्यान न मिलने से अब कालीन उद्योग दम तोड़ रहा है। अगर सरकार ने इस हस्तशिल्प को बचाने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो सैकड़ो साल पुराना यह हस्तशिल्प जल्द ही विलुप्त हो जाएगा। हालाँकि वर्ष २००१ में भारतीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संसथान स्थापित किया गया जो एशिया में अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है
भदोही जिले में बहुत से स्थान है जो दर्शनीय है। जिले के सीतामढ़ी में सीता समाहित स्थल है जो बहुत ही प्रसिद्ध है ऐसी मान्यता है की यह मंदिर ऐसी जगह है जहाँ माता सीता पृथ्वी में समाहित हो गयी थी। यहाँ पर एक बहुत ही प्रसिद्ध शिव मंदिर है जिसे बाबा सेमराध नाथ के नाम से जाना जाता है यहाँ पर हर सोमवार को भक्तो की बड़ी भीड़ लगती है और सावन के पवित्र महीने में बहुत ही विशाल मेला का आयोजन होता है। ज्ञानपुर नगर के समीप चकवा गॉंव में हनुमान जी की प्राचीन मंदिर है जिसे चकवा महावीर के नाम से जाना जाता है। ऐसी किवंदन्तिया है की इस मंदिर का निर्माण पांडवो ने अपने अज्ञातवास के दौरान किया था। जिले में ज्ञानपुर रोड, सुरियावां, और भदोही रेलवे स्टेशन यहाँ का प्रमुख रेलवे स्टेशन है जहाँ से भारत के विभिन्न शहरो एवं राज्यों तक पहुंचा जा सकता है भदोही जिले का इतिहास बहुत ही पुराना है वर्तमान समय में यह विकास की राह देख रहा है........            

Comments

Popular posts from this blog

भूँज, भुर्जी, भोजवाल का सामाजिक योगदान (Bhunj,Bhurji, Bhojwal)

सभी को प्रणाम नए शुरुआत के लिए