बचपन के प्यार का पहला गाना रिकॉर्ड? यहाँ से देखे
बचपन के प्यार का पहला गाना रिकॉर्ड!
![]() |
Sahdev Kumar Dirado |
जी नमस्कार इंतज़ार की घड़िया ख़तम हुयी बसपन का मेरा भूल नहीं जाना रे प्रसिद्ध हुए सहदेव कुमार दिरदो का पहला गाना रिकॉर्ड हो गया है। बताते चले की समय सहदेव कुमार दिरदो इस समय सोशल मिडिया पर तहलका मचाये हुए है।
कौन कौन है फैन
क्या नेता क्या अभिनेता सब सहदेव कुमार दिरदो के गायिकी के स्टाइल के दीवाने है। अगर बात करे फैन फोल्लोविंग की तो इन जनाब के फैन फोल्लोविंग लिस्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सिंगर व रैपर बादशाह और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और यूएस डांसिंग डैड के नाम से मशहूर रिकी पॉण्ड है।
क्या है नए गाने में
अभी हाल ही में सिंगर बादशाह ने इनसे फ़ोन पर बात की और इनको चंडीगढ़ बुलाया सूत्रों की माने तो एक धमाकेदार गाना रिकॉर्ड हुआ जो बादशाह और सहदेव ने गाया है । और ये गाना जल्द ही रिलीज़ होगा तब तक आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
Comments
Post a Comment