Posts

Showing posts from April, 2020

रामायण में सबसे ज्यादा भूमिका करने वाला व्यक्ति

Image
रामायण में सबसे ज्यादा भूमिका करने वाला व्यक्ति जब से रामानंद सागर की रामायण शुरू हुयी तब से सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर बस एक ही व्यक्ति छाया हुआ है चाहे ट्विटर हो या फेसबुक लोगो को बस एक ही अभिनेता की तलाश है जिन अभिनेता के बारे में हम आपको बताने वाले है उन्होंने रामायण में सबसे ज्यादा रोल किये है जी हा हम बात कर रहे है असलम खान की ये एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने 1987 में आयी सीरियल रामायण में सबसे ज्यादा रोल किये है आपने भी इनको समुद्र देवता, निषाद राज गुह के गुप्तचर, वानर सेना में वानर, और खर दूषण की सेना में राक्षस के रोल को किया है इसके अलावा भी रामायण में कई रोल किये है । सर्व समाचार की टीम से बातचीत में असलम खान ने बताया की उनकी पैदाइस झाँसी की है जब वे सवा महीने की थे तो उनके पिताजी मुंबई आ गए क्योकि उनके पिताजी रेलवे में थे । फिर बाकि की पढाई लिखे इनकी मुंबई में ही हुयी असलम खान बाबते है की उन दिनों अभिनय की शुरुवात उनके एक दोस्त के कारण हुयी जो पहले से ही सीरियलों में छोटे मोटे रोल किया करता था उनके कारण ही असलम की मुलाकात रामानंद सागर से हुयी जिन्होंने एक भजन ...