रामायण में सबसे ज्यादा भूमिका करने वाला व्यक्ति

रामायण में सबसे ज्यादा भूमिका करने वाला व्यक्ति जब से रामानंद सागर की रामायण शुरू हुयी तब से सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर बस एक ही व्यक्ति छाया हुआ है चाहे ट्विटर हो या फेसबुक लोगो को बस एक ही अभिनेता की तलाश है जिन अभिनेता के बारे में हम आपको बताने वाले है उन्होंने रामायण में सबसे ज्यादा रोल किये है जी हा हम बात कर रहे है असलम खान की ये एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने 1987 में आयी सीरियल रामायण में सबसे ज्यादा रोल किये है आपने भी इनको समुद्र देवता, निषाद राज गुह के गुप्तचर, वानर सेना में वानर, और खर दूषण की सेना में राक्षस के रोल को किया है इसके अलावा भी रामायण में कई रोल किये है । सर्व समाचार की टीम से बातचीत में असलम खान ने बताया की उनकी पैदाइस झाँसी की है जब वे सवा महीने की थे तो उनके पिताजी मुंबई आ गए क्योकि उनके पिताजी रेलवे में थे । फिर बाकि की पढाई लिखे इनकी मुंबई में ही हुयी असलम खान बाबते है की उन दिनों अभिनय की शुरुवात उनके एक दोस्त के कारण हुयी जो पहले से ही सीरियलों में छोटे मोटे रोल किया करता था उनके कारण ही असलम की मुलाकात रामानंद सागर से हुयी जिन्होंने एक भजन ...